Eksandeshlive Desk
धनबाद : बीसीसीएल के कुसुंडा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न कोलियरियों से रेल साइडिंगों तक कोयले के परिवहन एवं रैक लोडिंग कार्य का जिम्मा छत्तीसगढ़ की कंपनी प्रगति इंडियन रोड लाइंस को मिला है। कंपनी ने यह कार्य ग्लोबल टेंडर में सबसे कम दर (23.23% नीचे) बोली लगाकर हासिल किया है।
बुधवार को कंपनी के प्रतिनिधियों ने गोंडूडीह-खास कुसुंडा कोलियरी (GKKC) स्थित कोल डंप के व्यू प्वाइंट के पास पूजन कर कार्य की शांतिपूर्ण एवं विधिवत शुरुआत की। इस शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल से पूर्व एमएलसी एवं बाहुबली नेता बृजेश सिंह ने ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में बीसीसीएल के कई अधिकारी, सीआईएसएफ के पदाधिकारी, गोंडूडीह ओपी के थाना प्रभारी राजन कुमार झा, तथा कंपनी के दर्जनों अधिकारी एवं समर्थक मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार, कुसुंडा क्षेत्र के इस परिवहन एवं रैक लोडिंग कार्य की प्राक्कलित राशि ₹125 करोड़ 72 लाख थी, जिसे प्रगति इंडियन रोड लाइंस ने ₹96 करोड़ 52 लाख की दर पर प्राप्त किया।
इस कार्य के शुरू होने से क्षेत्र में कोयला ढुलाई व्यवस्था में तेजी आएगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ने की संभावना हैं