बेंगलुरू में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, सीसीबी कार्यालय में भरा पानी

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

बेंगलुरू : शहर में रविवार देर रात भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हाे गया। राजाकालुवा नाला में उफान आने से सीसीबी कार्यालय सहित कई घरों में पानी घुस गया। शहर के कई इलाकाें में जलभराव से लाेगाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी भारी बारिश की संभावना जताई है। देर रात हुई भारी बारिश से होरमावु, मान्‍यता टेक पार्क, पनाथुर आरयूबी, न्यू बीईएल रोड, नागवारा और सिल्क बोर्ड समेत कईअन्‍य रिहायशी इलाकों में जलभराव हुआ है। बेंगलुरु के होरमावु में विद्यारण्यपुरा साई लेआउट सहित कई इलाकों को काफी नुकसान हुआ है।

बाढ़ के कारण कई इलाके झील में तब्दील हो गए। पानी में डूबी सड़कों और इलाकों में फंसे नागरिकों काे निकालने के लिए बचाव दल को नाव चलानी पड़ी। सड़कों पर जलभराव से सोमवार को कई जगह लाेगाें काे ट्रैफिक जाम जूझते देखा गया। शांतिनगर स्थित सीसीबी कार्यालय में भी बारिश का पानी घुस गया है। कार्यालय के भूतल पर घुटनों तक पानी भरने नुकसान हुआ है। सोमवार सुबह तक जलस्तर कम नही हुआ। कार्यालय में पानी भरने से कुछ फाइलों को नुकसान हुआ है, जिससे जांच कार्य प्रभावित हुआ है। जल भराव से हुए नुकसान का अधिकारी आकलन कर रहे हैं। दरअसल, चामराजपेट स्थित सीसीबी कार्यालय का पुराना भवन जीर्ण-शीर्ण हो गया था। इस पर सीसीबी कार्यालय को शांतिनगर स्थित एक भवन में स्थानांतरित कर दिया गया।

Spread the love