Eksandeshlive Desk
वाशिंगटन : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अगले सप्ताह व्हाइट हाउस का दौरा कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद उनसे मिलने वाले पहले विदेशी नेता होंगे। सीएनएन की खबर के अनुसार, अमेरिका और इजराइल की कूटनीति को करीब से समझने वाले कुछ अधिकारियों ने ऐसे संकेत दिए हैं।
हालांकि बेंजामिन नेतन्याहू की यात्रा की योजना को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है और ना ही आधिकारिक तौर पर यात्रा के लिए किसी तारीख का चयन किया गया है। अमेरिका और इजराइली अधिकारियों ने यात्रा की योजना को प्रारंभिक चरण बताया है। हालांकि दोनों नेता पिछले सप्ताह टेलीफोनिक चर्चा कर चुके हैं। नेतन्याहू के एक प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें यात्रा के लिए कोई आधिकारिक निमंत्रण नहीं मिला है। व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप ने सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ “सार्थक” बातचीत की है। इस बातचीत में मोदी की व्हाइट हाउस यात्रा की योजना पर भी चर्चा की गई।