Eksandeshlive Desk
रांची: मारवाड़ी युवा मंच रांची दक्षिण एवं महिला जागृति शाखा रांची दक्षिण के द्वारा कन्या भूमि संरक्षण अभियान के तहत श्री डोरंडा बालिका उच्च विद्यालय में एक संगोष्ठी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया साथ ही कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप डॉक्टर रीना गोटकारा स्त्री रोग विशेषज्ञ ,झारखंड उच्च न्यायालय की अधिवक्ता रूबी रश्मि एवं विद्यालय की प्राचार्य उपमा पाल ने अपनी बातों को रखा। डॉक्टर रीना ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या होने से महिलाओं के शरीर में बहुत सारी बीमारियां उत्पन्न होती है जिससे आगे चलकर उनके शरीर खराब हो जाता है। झारखंड उच्च न्यायालय की अधिवक्ता रूबी रश्मि ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या से स्त्री और पुरुष का अनुपात गड़बड़ाने के कारण बहुत सारे अपराध जन्म लेते हैं और अगर बच्चियों की हत्या मां के गर्व में हो जाएगी बेटी नहीं आयेगी तो लोग बहू कहां से लाएंगे। प्राचार्य उपमा पाल ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या एक पाप है और अगर स्त्री नहीं होगी तो पुरुष की उत्पत्ति भी कम हो जाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष ऋषभ रामपुरिया, एवं महिला जागृति की अध्यक्ष प्रमिला सराफ, मंच का संचालन रोहित शारदा एवं धन्यवाद ज्ञापन मंच के सचिव राघव शारदा एवं अतिथियों का स्वागत जागृति महिला शाखा की सचिव खुशबू शारदा ने किया। कार्यक्रम में बालिका उच्च विद्यालय के सचिव घेवर चंद्र नाहटा, मंच के पूर्व अध्यक्ष रोहित शारदा, बालवीर जैन सुरेश चंद्र बोथरा, राजीव केडिया, राजू रामपुरिया ,जागृति महिला शाखा की पूर्व अध्यक्ष बिना शारदा, उर्मिला मोटानी, अनीता अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल, सरोज सुल्तानिया, ज्योति रामपुरिया संतोष बेगानी, पूनम सिन्हा, सहित अन्य मंच के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता में साक्षी कुमारी प्रथम आरूषी कुमारी द्वितीय एवं कल्पना कुमारी तृतीय पुरस्कार दिया गया एवं सभी प्रतिभागियों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया गया साथ ही विद्यालय में दसवीं कक्षा में ज्यादा नंबरों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुस्तक के लिए प्रोत्साहन राशि मंच के द्वारा दी गई।
