अवधेश यादव
केरेडारी: केरेडारी कोयला खनन परियोजना के विस्थापितों व प्रभावितों ने उपायुक्त हज़ारीबाग से भेंट कर अपनी समस्यायों को रखा है। सोमवार को डीसी को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि माइंस खुलने के पहले सरिया,पाण्डु,बालेदेवरी,तरहेसा,लोचर,काबेद के लोगों के साथ कम्पनी का एक वार्ता हुआ था जिसमे माइनिंग एक्ट के तहत विस्थापितों को लाभ मिलेगा, मशीन वगैरह लिए जाएंगे,रोजगार से जोड़ा जायेगा लेकिन यहां किसी से मशीन नही लिए गए तथा बगैर बैठक कर ट्रांसपोर्टिंग करने की भी तैयारी कर ली गयी है। बगैर वार्ता के ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुआ तो विरोध किया जायेगा। डीसी से मिलने वालों में मूलचंद साव,उमेश रविदास ,शिवकुमार वर्मा,बिनोद वर्मा,अमित वर्मा,गणेश साव,राजेश साव,बिनोद साव,घनश्याम साव,मनोज साव,अर्जुन साव,गोपाल साव,संजीत साव कैलाश साव ,खेमलाल साव,रंजीत साव,कामेश्वर वर्मा,विशाल वर्मा आदि मौजूद थे।