BGMI गेम के कारण डिप्रेशन में आई युवती ने टोल ब्रिज से कूदकर की आत्महत्या

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय सोमा साव ने आदित्यपुर टोल ब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली। सोमा को ऑनलाइन गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) खेलने का शौक था, और इसी गेम के माध्यम से उसकी दोस्ती छत्तीसगढ़ के एक युवक से हुई थी। परिवार का मानना है कि यही दोस्ती उसकी डिप्रेशन और आत्महत्या का कारण बनी।

कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी सोमा

सोमा के पिता प्रवीण साव ने बताया कि उनकी बेटी मानगो स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करती थी। सोमवार दोपहर करीब 11 बजे सोमा ने कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसे कॉल किया। सोमा ने बताया कि वह मानगो के ट्रैफिक जाम में फंसी है और जल्द ही घर लौटेगी। इसके कुछ देर बाद उसका फोन बंद हो गया।

जब वह पूरी रात घर नहीं लौटी, तो परेशान परिजनों ने उसके दोस्तों से संपर्क किया। पता चला कि सोमा उस दिन कॉलेज गई ही नहीं थी। आखिरकार, परिजनों ने कदमा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने टोल ब्रिज के नीचे पाया शव

मंगलवार सुबह कदमा पुलिस ने सूचना दी कि आदित्यपुर टोल ब्रिज के नीचे एक युवती का शव पाया गया है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान सोमा के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।