भाई की विधवा से अवैध संबंध का विरोध करने पर हमला

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम: परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजमदा लुपुग टोला में घर की इज्जत बचाने की कोशिश एक युवक को भारी पड़ गई। बताया जाता है कि जब बुधान मार्डी ने अपने भाई की विधवा पत्नी के साथ चल रहे अवैध संबंध का विरोध किया, तो आरोपित ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना सोमवार की रात को हुई, जब बुधान ड्यूटी से घर लौट रहा था।वही पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, रास्ते में राहरगोड़ा क्रिश्चियन बस्ती निवासी विजय टोपनो ने बुधान को रोक लिया और गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान उसने अपने पास रखे थर्मोकोल कटर से बुधान के जबड़े के पास वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खून से लथपथ हालत में बुधान किसी तरह परसुडीह थाना पहुंचा और पूरे मामले की लिखित शिकायत दी।

शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल छापेमारी कर आरोपित विजय टोपनो को गिरफ्तार कर लिया। परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं घायल बुधान मार्डी का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Spread the love