कोलेबिरा: कोलेबिरा बिधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टेंगरातुकु में एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें कोलेबिरा बिधायक नमन बिकशल कोनगाड़ी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए।उपस्थित लोगों के द्वारा बिधायक का स्वागत किया गया।बैठक में आदिवासी समाज से जुड़े बिभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।सभी लोगों के द्वारा आदिवासी समाज के विरुद्ध किये जा रहे षड्यंत्रों पर मनन चिंतन किया गया।
बिधायक नमन बिकशल कोनगाड़ी ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया।अपने संबोधन में बिधायक ने कहा कि भाजपा आदिवासियों के जीवन, अस्तित्व,पहचान,आजिविका एवं अधिकारों से जुड़े संसाधन जो कि जल ,जंगल ,जमीन, भाषा ,संस्कृति परंपरा ,रोजगार ,नेतृत्व और संबिधान द्वारा प्रदत्त संवैधानिक अधिकारों को छीन कर खत्म करने का षडयंत्र रच रही है।अगर हम जो हमारी ताकत है जैसे षड्यंत्र से सावधान,अपने अधिकारों के प्रति जागरूक,संगठित और सामूहिकता में है ,नहीं रहे तो हमें खत्म कर दिया जाएगा।आदिवासियों को खत्म करने के लिए भाजपा मुख्यतः तीन तरिका को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है।