भाजपा भुरकुंडा मंडल की बैठक में संगठन की मजबुती पर दिया गया बल

Ek Sandesh Live Politics

Eksandeshlive Desk

भुरकुंडा (रामगढ़): भारतीय जनता पार्टी भुरकुंडा मंडल की बैठक रविवार को मंडल अध्यक्ष सतीश मोहन मिश्रा के आवासीय कार्यालय जवाहर नगर में हुई। इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सतीश मोहन मिश्रा व संचालन महामंत्री महेंद्र सिंह ने किया। बैठक में संगठन की मजबुती पर बल देते हुए कई विषयों पर चर्चा की गई। कहा गया कि आगामी 5 सितंबर को भुरकुंडा मंडल कार्य समिति की बैठक आहुत की गई है। जिसमें चुनाव के निमित्त कार्य समिति का विस्तार व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठनात्मक चर्चा की जायेगी। धन्यवाद ज्ञापन मंत्री ज्योति सिंह ने किया मौके पर योगेश दांगी, सत्येंद्र नारायण सिंह, जुगल नायक, राजन पांडेय, ज्योति सिंह, कन्हैया सिंह यादव, सुभाष दास, अनुपम कुमार पाठक, अखिलेश टोप्पो, बाबूलाल नायक, राजु मल्होत्रा, विजय कुमार आदि मौजूद थें।

Spread the love