भाजपा का कांग्रेस पर हमला, कहा- लोकतंत्र में भाषा की मर्यादा आज हो रही तार-तार

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी की ‘गाली की दुकान’ सील होगी और इसकी शुरुआत बिहार से होगी। दरभंगा में एक सभा के दौरान राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां को कथित रूप से कहे गए अपशब्द को लेकर पार्टी ने कहा कि लोकतंत्र में एक मर्यादा होती है। आज भाषा की मर्यादा तार-तार हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी की मां के लिए कटुता और असभ्य भाषा का प्रयोग होना मर्यादा के खिलाफ है।

भाजपा प्रवक्ता एवं सांसद डॉ. संबित पात्रा ने पार्टी मुुख्यालय में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस को अपनी भाषा के लिए शर्मसार होना चाहिए। कांग्रेस अब स्वतंत्र गाली वाली पार्टी बन गई है। नकली गांधी परिवार की हार से छटपटाहट इस कदर बढ़ गई थी कि अब वे भारत के प्रधानमंत्री की मां को गाली देने से नहीं चूक रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस प्रकार की भाषा देख रही है, उसका जवाब भी देगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री के लिए तू तड़ाक की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जनता देख रही है। प्रधानमंत्री 140 करोड़ जनता के प्रधानमंत्री हैं। अमर्यादित भाषा को लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। पात्रा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने मणिशंकर अय्यर की जगह को भरने का काम किया है। चुनाव आयोग को चोर कहना और अन्य संवैधानिक संस्थाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना कांग्रेस की आदत बन गई है। कांग्रेस पहले गली-गली की पार्टी हुआ करती थी अब वो गाली की पार्टी बन गई है।

Spread the love