भाजपा का पुतला दहन निंदनीय : लक्ष्मण साहू

Ek Sandesh Live Politics States

SUNIL VERMA
रांची: नरेंद्र मोदी की सरकार में आने के बाद भारत में जन कल्याणकारी कार्य अनवरत रूप से किया जा रहा है। मोदी सरकार प्रथम में ही ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया है । वास्तव में यह एक ऐतिहासिक निर्णय के साथ ओबीसी समाज का रक्षा कवच के रूप में सामने आया है । इस संबंध में जिला मंत्री भाजपा के लक्ष्मण साहू ने कहा कि भाजपा का पुतला दहन निंदनीय है । जबकि भाजपा सरकार की ओर से इस निर्णय से ओबीसी समाज का हित का रक्षा किया जा रहा है मोदी सरकार द्वितीय आते ही मंत्रिमंडल में भारत के इतिहास में 27 मंत्री जो ओबीसी समाज से आते हैं, उन्हें शामिल किया गया झारखंड अलग होने के बाद एनडीए जब प्रदेश में बहुमत में आई तो पहली बार ओबीसी समाज से मुख्यमंत्री रघुवर दास को बनाया गया जो तेली समाज से आते हैं परंतु कुछ लोग जो अपने आप को तेली समाज का अगुआ मानते हैं और औकात दिखाने की बात करते हैं जो अत्यंत ही निंदनीय है बता दें कि यही लोग जब भाजपा में थे सांसद और विधायक मद का लाभ ले रहे थे तब तक भाजपा विश्व हितैषी थी लेकिन जब अपना स्वार्थ सिद्ध नहीं होता दिखा तो अलग होकर कांग्रेस के समर्थन में आकर मोदी जी को गाली देते हैं वैसे लोग को पता नहीं है कि मोदी जी की भाजपा की सरकार को देश ही नहीं विश्व में सराहा जा रहा है इसलिए ऐसे भ्रमित करने वाले लोगों से तेली समाज को सतर्क रहने की आवश्यकता है। समाज को भ्रमित करने वाले लोग को भी चेत जाने की आवश्यकता है । तेली समाज के 99% लोग भाजपा को वोट देते आए हैं और पूर्ण रूप से आश्वस्त करते हैं कि आगे भी भाजपा को ही जाएगी।