भाजपा कोर्ट में पीआईएल दायर करे, भ्रामक फैक्ट और फीगर लाकर राज्य सरकार को अस्थिर करने का प्रयास न करे : सुप्रियो भट्टाचार्य

360° Politics

भाजपा विधायक समरी लाल मामले में झामुमो ने राजभवन की निष्ठा पर उठाए

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जाफर इस्लाम और पार्टी सीबीआई और ईडी को होमवर्क देने का काम कर रहे

रांची: सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम के बहाने पूरी पार्टी पर हमला बोला है। भाजपा की तुलना मीर जाफर से की है। कहा कि भाजपा झारखंड में मीर जाफर की भूमिका निभाते हुए एक विकासशील सरकार को अस्थिर करने में जुटी है। गलत एवं भ्रामक फैक्ट-फीगर को लेकर प्रदेश कार्यालय में उनके नेता पीसी करते हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जफर इस्लाम ने 77000 करोड़ के घोटाले का जो आरोप वर्तमान सरकार पर लगाए हैं, वह फीगर उन्हें कहा से मिला है। इस तथ्य सार्वजनिक होनी चाहिए. दूसरी बात अगर फैक्ट और फीगर सही है, तो भाजपा प्रदेश कार्यालय में क्या कर रही है। उसे अबतक तक कोर्ट में पींआईएल कर देना चाहिए था। उक्त बातें जेएमएम केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियों भट्टाचार्य ने बुधवार को प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि बड़ी अजीब बात है जिस-जिस घोटाले और अफसरों का नाम प्रवक्ता ने गिनाए हैं, वह पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा और जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले पूर्व सीएम रघुवर दास के कार्यकाल के हैं। जो अफसर इनके कार्यकाल में थे, वे हमारे भी कार्यकाल में हैं। पार्टी ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उसमें हिम्मत है तो प्रदेश कार्यालय से निकलकर वे अपनी बातें गांव, खेत-खलिहान, आदिवासी-मूलवासियों के बीच जाकर कहे. जो विरोध होगा, इसकी कल्पना भी इन्होंने नहीं की होगी। अडाणी के साथ रहते-रहते भाजपा लाख नहीं, एक-दो करोड़ नहीं बल्कि हजारों करोड़ की बात करनी लगी है।