अतिथियों का फुलमाला एवं शोल ओढाकर किया गया स्वागत व अभिनंदन
eksandesh Desk
हज़ारीबाग: कोडरमा लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत की खुशी में प्रभारी रहे अन्नदा चौक स्थित प्रभु निवास भाजपा नेता भैया अभिमन्यु प्रसाद के आवासीय कार्यलय में बाल एवं महिला विकास केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, कोडरमा विधायक नीरा यादव एवं बरही पूर्व विधायक मनोज यादव, पूर्व विधायक चतरा जनार्दन पासवान, जिलापरिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप, चुनाव प्रभारी विकाश प्रीतम, जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, जिलाध्यक्ष अनूप जोशी
सहित कई गणमान्य लोगों का आगमन हुआ। जहाँ अतिथियों का फुलमाला एवं शोल ओढाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। इससे पहले भैया गीता प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को शोल ओढाकर सम्मानित की तथा कार्यलय के मुख्य द्वार पर स्वागत व अभिनंदन किया। अतिथियों ने रात्रि का भोजन भी किया। कोडरमा लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत की खुशी में प्रभारी भाजपा नेता भैया अभिमन्यु प्रसाद को सभी अतिथियों ने ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।मौके पर बाल एवं महिला विकास केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भाजपा नेता भैया अभिमन्यु प्रसाद का राजनीतिक अनुभव काफी शानदार है। कोडरमा लोकसभा चुनाव प्रभारी के रूप में काफी अनुकरणीय योगदान दिया है। इनकी कुशल चुनाव प्रभारी के नेतृत्व में हमने शानदार जीत हासिल किया है। उन्होंने भाजपा नेता भैया अभिमन्यु प्रसाद को बहुत- बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिया तथा उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।
मौके पर विशेष रूप से कुमकुम देवी, रिता लाल, अर्चना सिन्हा, रंजन कुमार कुण्टू, हरीश श्रीवास्तव, प्रणव कुमार वर्मा, रमेश सिंह, रामचंद्र सिंह, उदयभान नारायण सिंह, सुनील साहू, सुनील मेहता बिनोद झुनझुनवाला, विवेक बरियार, बबन गुप्ता, भैया बांके बिहारी, अशोक यादव, सुदेश चंद्रवंशी जितेंद्र जैन, विनोद झुनझुनवाला, भैया नितेश, संगीत सोनल, भैया अमन एवं भुनेस्वर पटेल सहित कोडरमा एवं हज़ारीबाग के गणमान्य लोग और मंडल अध्यक्ष गण शामिल रहे।