भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की बहु और पत्नी के साथ बदसुलूकी

Crime

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग : हजारीबाग के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमृत नगर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की पत्नी एवं बहु के साथ बदसुलूकी करने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है। अमृत नगर समिति के सदस्यों ने उनके चालक के साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया। घटना को लेकर प्रीति किस्कू ने मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक प्रीति किस्कू अपनी सास के साथ गिरिडीह से रांची जा रही थी।

गुरुवार रात में वह अमृत नगर में थी। वहां समिति के सदस्यों ने उनके साथ बदसुलूकी की। इसका विरोध करने पर उनके चालक के साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया। बताया जाता है कि घटना के वक्त वहां पर पुलिस के जवान भी मौजूद थे। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की बहु प्रीति किस्कू ने अमृत नगर पूजा समिति के लोगों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है। घटना की सूचना मिलने पर आईजी सुनील भास्कर ने हजारीबाग एसपी को दोषियों को पकड़कर कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं। आईजी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Spread the love