Eksandeshlive Desk
साहेबगंज : भाकियू हलधर के अथक प्रयास से आखिरकार जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने लोन पीडि़ता चन्द्रावती को लोन माफी आवेदन स्वीकार करने का भरोसा दिया है। इससे पहले राष्ट्रीय कोर कमेटी के उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह बिहार झारखंड प्रदेश प्रभारी डॉ. शैलेश कुमार गिरि के आदेशानुसार भाकियू हलधर के पांच सदस्य जिला अध्यक्ष लक्ष्मण गोप, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा ममता कुमारी, उपाध्यक्ष मन्नू यादव, सचिव शिवचरण सिंह और सदस्य हृदय नारायण सिंह लोन पीड़िता चन्द्रावती को साथ लेकर शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार गये। चंद्रावती जिला विधिक सेवा प्राधिकार के नाम से लोन माफी का एक आवेदन भी साथ लेकर गयी थी।
पीएनबी बैंक प्रबंधक ने कहा कि आपका कुल लोन 152000 रुपये है, जबकि ध्यान देने की बात है कि बैंक द्वारा भेजे गए नोटिस में लोन 145154 रुपये ही है। बैंक प्रबंधक ने कहा कि 38000 रुपये में सेटलमेंट कर लेंगे, लेकिन विधवा पेंशन से अपना काम येन केन प्रकारेण चलाने वाली चन्द्रावती के लिए ये सेटलमेंट असंभव था। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार विश्वनाथ भगत को भाकियू हलधर की महिला मोर्चा युवा जिला अध्यक्ष ममता कुमारी ने चन्द्रावती की लोन माफी का अथक प्रयास किया, लेकिन आवेदन देखने के बाद भगत यह बोलकर चले गए कि आप अपने बैंक से मिलिए। इसके बाद ममता कुमारी चंद्रावती के साथ शाम 4 बजे तक वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार का प्रतीक्षा करती रही। शाम 4 बजे मिलने के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार ममता कुमारी को बहुत समझाने की कोशिश करता रहा, लेकिन ममता कुमारी ने उनकी एक न सुनी। अंततोगत्वा जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने कहा कि कुछ पैसे तो जमा करना होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि आपका आवेदन सोमवार को स्वीकार किया जाएगा।
बताते चलें कि उधर डॉ. शैलेश कुमार गिरि नोएडा में बैठकर हर एक बिंदु पर नज़र रखते हुए आदेश देते रहे। गरीब महिला, जो लोन की राशि देने में असमर्थ है, को गाइड करते रहे। उल्लेखनीय है कि डॉ. गिरि ने होली के बाद झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में चंद्रावती जैसे पीडि़तों के मामलों को उठवाने की बात कही है।