भाकियू हलधर की पंचायत ने किसान हित में लिए कई निर्णय

SOCIETY

Eksandeshlive Desk

साहिबगंज : भाकियू हलधर के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह बिहार झारखंड प्रदेश प्रभारी डॉ. शैलेश कुमार गिरि के निर्देशानुसार रविवार को रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान में अपराह्न 1:30 से संध्या 4 बजे तक भारतीय हलधर किसान यूनियन की ओर से आयोजित “किसान पंचायत” में किसान हित में कई निर्णय लिए गए। पंचायत की अध्यक्षता यूनियन के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण गोप ने की। इस दौरान किसानों ने अपनी अपनी समस्याओं से जुड़ी कई बातों को साझा किया। अपनी पुरानी समस्या प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का अब तक लाभुक किसानों का भुगतान न होने पर चिंता जताई। वहीं आम सहमति पर प्रस्ताव लिया गया।सबसे पहले पूर्व में लिए गए प्रस्तावों की संपुष्टि की गई।

इस क्रम में कहा गया कि बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम खरीफ 2024 में बीमित किसानों के नाम की सूची प्राप्त करने के लिए संबंधित कार्यालय से संपर्क स्थापित किया जाए। किसानों को ब्याज रहित ऋण उपलब्ध करने की बात, किसानों को पेंशन योजना की सुविधा सहित किसानों को सरकारी योजनाओं में मिलने वाले लाभों को पंचायत स्तर पर किसानों के साथ बैठक कर जानकारी देने की बात कही गई। वहीं कहा गया कि किसानों को अधिक से अधिक यूनियन का सदस्य बनाया जाय।इसी बीच, मसोमात चंद्रावती से जुड़े किसान लोन का मामला बैठक में रखा गया। इस समस्या से भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय नेता डॉ. शैलेश गिरी को अवगत कराया गया। समस्या के निदान के लिए उन्होंने आश्वासन दिया।

धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक संपन्न हुई। अगली बैठक आने वाले रविवार 2 मार्च को 12 बजे अपराह्न में होनी सुनिश्चित हुई। इस मौके पर लक्ष्मण यादव, बचन कुमार पाठक, बासुकीनाथ चौबे, मनु प्रसाद यादव, राम सिहासन यादव, रामप्रवेश यादव, फूलचंद रजक, उदय कुमार गुप्ता, रामानंद यादव, सुपन रविदास, रामवृक्ष रविदास, जागेश्वर मंडल, उमेश चौधरी, रुदल यादव, हृदय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।