भारी बारिश से गिरा कच्चा मकान, दबकर वृद्धा की मौत

360°

Eksandeshlive Desk

खूंटी : सदर प्रखंड के बेलागड़ा गांव में सोमवार रात भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान ध्वस्त हो गया और इसके मलबे में दबने से वृद्धा हन्ना टूटी (60) की मौत हो गई। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हन्ना का मिट्टी से बना जर्जर मकान देर रात भरभराकर गिर गया। इसके मलबे में दबने से वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय घर में सिर्फ हन्ना टूटी और उसका पुत्र बेलोम टूटी मौजूद थे। सौभाग्य से बेटा मलबे से सुरक्षित बाहर निकल आया, लेकिन उसकी मां की जान चली गई।

हन्ना के परिवार वालों ने बताया कि हन्ना टुटी अत्यंत गरीब थीं और उन्होंने कई बार आबुआ आवास योजना के तहत पक्का घर के लिए कई बार आवेदन दिया था, लेकिन उन्हें अब तक आवास स्वीकृत नहीं हुआ। मजबूरी में वह उसी जर्जर मिट्टी के घर में रह रही थी, जिसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही मुखिया के अलावा आदिवासी कांग्रेस के खूंटी जिला अध्यक्ष फुलचंद टूटी, वार्ड सदस्य और ग्रामीण नइस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतका के परिवार को मुआवजा देने और आपदा राहत के तहत तत्काल मदद की मांग की है।