भारी मात्रा में अवैध नकली शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

कोडरमा: पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के गुप्त सुचना के आधार पर जयनगर थाना अंतर्गत अवैध शराब का निर्माण एवं तस्करी किए जाने की सूचना पर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध नकली शराब बरामद किया। मौके से एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार किया गया है। एसपी अनुदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के आलोक में जयनगर थाना प्रभारी विकास पासवान के नेतृत्व में बीती रात थाना क्षेत्र के प्रतापपुर स्थित गोविन्द रजक 28 वर्ष, पिता शिवकुमार के घर छापामारी की गई।

इस दौरान मैकडोवेल्स लग्जरी स्टीकर लगा हुआ 18 पीस, मैकडोवेल्स लग्जरी नंबर 1 स्टीकर लगा हुआ 23 पीस, इंपीरियल ब्लू 24 पीस, इंपीरियल ब्लू व्हिस्की 21 पीस जब्त किया गया। वहीं 6 प्लास्टीक का बडा बोरा में शराब की खाली बोतल को भी जप्त किया गया। एसपी श्री सिंह ने बताया की उक्त छापेमारी में एक प्लास्टिक का बोरा में आरसी यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड भदरकाली लिखा हुआ काला रंग का ढक्कन सील 155 पीस बरामद करने में पुलिस सफल रही। गिरफ्तार अभियुक्त गोविन्द रजक ने बताया गया कि घर में ही स्प्रीट एवं केमीकल मिक्स कर नकली अंग्रेजी शराब का निर्माण कर बिहार भेजा जाता था। इस संबध में जयनगर थाना काण्ड संख्या 168/24 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि जयनगर थाना क्षेत्र में अवैध अंग्रेजी नकली शराब का कारोबार पिछले एक साल से जारी था। बहरहाल शराब माफियाओं द्वारा कोडरमा के रास्ते अवैध शराब का कारोबार धडल्ले से जारी है. मौके पर मुख्यालय डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह, एसआई नरहरि सिंह मुन्डा, टेक्निकल सेल प्रभारी बब्लु कुमार आदि शामिल थे।

Spread the love