भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह : जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के पोरदाग में उत्पाद विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। टीम ने एक ट्रक से दो सौ पेटी रॉयल कैसियो ब्रांड की अवैध विदेशी शराब जब्त की, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 15 से 20 लाख रुपये बताई जा रही है। हैरान करने वाली बात ये रही कि शराब की खेप को ट्रक के भीतर खास तरीके से लोहे का चेंबर बनाकर छिपाया गया था। ऊपर से ट्रक पूरी तरह खाली नजर आ रहा था, लेकिन जब टीम ने शक के आधार पर सख्ती से तलाशी ली तो अंदर छिपाई गई पूरी खेप सामने आ गई।

छापेमारी के दौरान जैसे ही ट्रक चालक को घेराबंदी का एहसास हुआ, वह ट्रक छोड़ भागने लगा। चालक की पहचान सुखविंदर सिंह, निवासी पंजाब के रूप में हुई है। जवानों ने करीब 200 मीटर तक पीछा कर उसे खदेड़कर पकड़ लिया। उत्पाद अधीक्षक महेंद्र देव सिंह के निर्देशन में उत्पाद अवर निरीक्षक रवि रंजन ने गुप्त सूचना पर पोरदाग के पास घेराबंदी की औरी शराब काे जब्त किया। इसके बाद पकड़े गए ट्रक को पपरवाटांड़ स्थित उत्पाद कार्यालय लाया गया। मौके पर पुलिस उत्पाद अवर निरीक्षक मनीष कुमार भी उपस्थित थे, जबकि कार्रवाई में गृह रक्षा विभाग के जवान राम बच्चन यादव, सुरेंद्र यादव, विनोद यादव, जयदेव यादव और सशस्त्र बल के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बताया जा रहा है कि शराब की यह बड़ी खेप बिहार के पटना भेजी जा रही थी। चूंकि बिहार में वर्षों से पूर्ण शराब बंदी लागू है, ऐसे में झारखंड के रास्ते होने वाली शराब तस्करी को लेकर विभाग पहले से सतर्क था।