भारी मात्रा में शराब तस्करी का प्रयास विफल, कोडरमा पुलिस ने कार से जब्त की अवैध शराब

Crime States

Eksandeshlive Desk

कोडरमा : पुलिस अधीक्षक कोडरमा को गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार में भारी मात्रा में शराब लोड कर कोडरमा घाटी होते हुए बिहार की ओर ले जाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कोडरमा थाना के पेट्रोलिंग दल और पीसीआर-1 टीम को गांधी चौक, कोडरमा के पास नाका लगाने का निर्देश दिया।
जल्द ही, सफेद रंग की SX4 कार (वाहन संख्या-WB06E-2268) नाके के पास पहुंची। पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन वाहन चालक ने पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया। इसके बाद पीसीआर वाहन ने तुरंत उसका पीछा किया।पुलिस का पीछा करने पर, चालक और वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति ने बागीटांड़ चेकनाका के पास कार छोड़ दी और जंगल एवं अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब पाई गई। शराब और वाहन को विधिवत जब्त कर कोडरमा थाना में कांड संख्या-191/2024 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Spread the love