भारत और ग्रीस सैन्य संबंध मजबूत करेंगे, आपसी सूचनाएं साझा करने पर सहमत

INTERNATIONAL

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : भारत और ग्रीस सैन्य संबंधों को मजबूत करने के लिए आपसी सूचनाओं को एक-दूसरे से साझा करने पर सहमत हुए हैं। ग्रीस की दो दिवसीय यात्रा पर गए भारतीय रक्षा खुफिया एजेंसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने ग्रीस के हेलेनिक नेशनल डिफेंस जनरल स्टाफ के प्रमुख जनरल दिमित्रियोस चौपिस से मुलाकात की। दोनों अधिकारियों के बीच आपसी हितों और द्विपक्षीय सुरक्षा चुनौतियों के क्षेत्रों में रणनीतिक रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।

सूचना साझा करने और साझा राष्ट्रीय हितों पर विचार-विमर्श

भारत और ग्रीस के सैन्य खुफिया विभाग ने सहयोग बढ़ाने और खुफिया जानकारी साझा करने पर चर्चा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की। राणा ने अपने समकक्ष हेलेनिक नेशनल डिफेंस जनरल स्टाफ के अन्य निदेशकों के साथ भी बातचीत की और ग्रीस के साथ मजबूत सैन्य संबंधों को बढ़ावा देते हुए सूचना साझा करने और साझा राष्ट्रीय हितों पर विचार-विमर्श किया। ग्रीस की यात्रा पर गए लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने 10-11 दिसंबर को वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व के साथ बातचीत की, जिसमें रक्षा उप प्रमुख वाइस एडमिरल क्रिस्टोस सासियाकोस और हेलेनिक नेशनल डिफेंस जनरल स्टाफ के निदेशक भी शामिल हुए।

महत्वपूर्ण रक्षा और रणनीतिक मुद्दों पर विशेषज्ञों के साथ बातचीत

इसके अलावा लेफ्टिनेंट जनरल राणा ने अंतरराष्ट्रीय संबंध संस्थान की ओर से आयोजित एक थिंक-टैंक बातचीत में महत्वपूर्ण रक्षा और रणनीतिक मुद्दों पर विशेषज्ञों के साथ बातचीत की। उन्होंने भारत के रक्षा संबंधों पर चर्चा करने के लिए ग्रीस में भारत के राजदूत रुद्रेंद्र टंडन के साथ भी बातचीत की। इस यात्रा में साझा सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करने और आपसी समझ को मजबूत करने के उद्देश्य से केंद्रित चर्चाएं हुईं। उनकी यह यात्रा ग्रीस के साथ गहरे रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए समकालीन सुरक्षा चिंताओं को दूर करने में रणनीतिक साझेदारी के महत्व के लिहाज से महत्वपूर्ण रही।

विशिष्ट प्रौद्योगिकियों व उन्नत पाठ्यक्रमों में क्रॉस-ट्रेनिंग पर वार्ता

इससे पहले सितंबर में नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने सलामिस नौसेना बेस पर ग्रीस के हेलेनिक नेशनल डिफेंस जनरल स्टाफ के प्रमुख जनरल दिमित्रियोस चौपिस के साथ बैठक की थी। इसमें रणनीतिक और परिचालन संबंधों को मजबूत करने, द्विपक्षीय सैन्य सहयोग बढ़ाने और उभरती समुद्री चुनौतियों से निपटने पर चर्चा हुई थी। दोनों अधिकारियों ने विशिष्ट प्रौद्योगिकियों और उन्नत पाठ्यक्रमों में क्रॉस-ट्रेनिंग के अवसरों पर वार्ता की थी। ग्रीस यात्रा के दौरान एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने वाइस एडमिरल पॉलीक्रोनिस कोलोरिस से बातचीत में परिचालन संबंधी चर्चा की।