भारत के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार से दो दिनों के नेपाल दौरे पर

INTERNATIONAL

Eksandeshlive Desk

काठमांडू : भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार से दो दिनों के नेपाल दौरे पर काठमांडू आने वाले हैं। वह कल से शुरू हो रहे बिम्सटेक देशों के कृषि मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए नेपाल आ रहे हैं। बिम्सटेक सचिवालय के मुताबिक भारत सहित सभी सदस्य देशों के कृषि मंत्री काठमांडू पहुंच रहे हैं। भूटान के कृषि मंत्री सोमवार को ही पहुंच चुके हैं, जबकि अन्य देशों के मंत्रियों के आने का सिलसिला जारी है।

बिम्सटेक के महासचिव इंद्रमणि पांडे ने बताया कि भारत के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार की शाम को नेपाल एयरलाइंस के विमान से काठमांडू पहुंचने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वह एयरपोर्ट से सीधे नेपाल के कृषि मंत्री के तरफ से दिए जाने वाले रात्रिभोज में शामिल होने जायेंगे। इसके अलावा कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से भी शिष्टाचार मुलाकात करेंगे। कृषि मंत्री चौहान का बुधवार की सुबह पशुपतिनाथ मंदिर में विशेष पूजा करने का भी कार्यक्रम रखा गया है।

Spread the love