भारत में खेलों के प्रति जुनून लगातार बढ़ रहा : मैरी कॉम

360° CCL Ek Sandesh Live


कोल इंडिया के मैराथन 10 हजार से अधिक धावक दौड़े, दिखे काफी उत्साहित

sunil Verma
रांची : रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम मोराबादी में कोल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में सीसीएल की ओर से आयोजित कोल इंडिया रांची मैराथन 2025 का शानदार समापन हुआ। इस प्रतिष्ठित मैराथन में इस वर्ष 10,000 से अधिक धावकों ने भाग लिया। यह आयोजन एथलेटिक्स फेडरेशन आॅफ इंडिया और एमएस द्वारा प्रमाणित किया गया था। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पद्म विभूषण विजेता और महान भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम ने कहा कि मैराथन में भाग लेने वाले सभी धावकों को प्रेरित किया और कहा मैराथन ने साबित कर दिया कि भारत में खेलों के प्रति जुनून लगातार बढ़ रहा है। मैं सीसीएल को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देती हूं और उम्मीद करती हूं कि भविष्य में यह और भी बड़ा बनेगा। गणमान्यों द्वारा फ्लैग आॅफ कर कोल इंडिया मैराथन 2025 का शुभारंभ किया गया। मैराथन सुबह 5:00 बजे बिरसा मुंडा स्टेडियम, मोराबादी से शुरू होकर कांके रोड होते हुए पुन: मोराबादी में संपन्न हुई। कोल इंडिया द्वारा विजेताओं को 35.1 लाख रुपए से अधिक की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पीएम प्रसाद ने सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा जनता के बीच शारीरिक फिटनेस के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह मैराथन न केवल एक दौड़ है, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का एक मंच भी है।सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने धावकों की सहभागिता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा सीएल अपने हितधारकों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है। इसी कड़ी में, हमने तीसरी बार कोल इंडिया मैराथन का आयोजन किया है। यह आयोजन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि समाज में सौहार्द्र और एकता की भावना को भी मजबूत करता है। हम प्रतिबद्ध हैं कि ऐसे आयोजन हर साल और बड़े स्तर पर किए जाएंगे। तृतीय कोल इंडिया रांची मैराथन 2025 ने झारखंड को देश के धावकों के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। यह आयोजन हर साल और बड़े स्तर पर किया जाएगा, जिससे अधिक धावकों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।