भारत मुक्ति मोर्चा का भारत बंद,कार्यकर्त्ता गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

पुटकी: भारत मुक्ति मोर्चा का पर्व धोषित के आधार पर मंगलवार क़ो भारत बंद का आह्वान किया गया जिसको लेकर पुटकी कोलियरी गेट के सामने धनबाद बोकारो मुख्य मार्ग पर बंदी किया गया बंदी क़ो देखते हुए पुटकी थाना प्रभारी के आदेशानुसार पुलिस ने बंद किए कार्यकर्त्ता क़ो आग्रह किया की आप लोग बंदी क़ो समाप्त कर थाना चले वहीं दर्जनों लोगो ने अपनी गिरफ्तारी दिया वहीं बंदी के अध्यक्ष शंभू पासवान ने कहा की देश के संविधान रचेता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी पर गलत टिपणी करने वाले केंद्रीय मंत्री अमित साह क़ो माफ़ी मांगना होगा और चुनाव मे एवीएम मशीन बंद करे, ओवीसी जाती आधारित जनगणना कराया जाय अगर ऐसा नहीं हुआ तो विरोध मे दिल्ली मे धरना देंगेl मोके पर सिद्दू पासवान,संतोष कुमार दास श्याम प्रकाश गुप्ता,अक्षय कुमार,अनिल कुमार,कपिल पासवान,बिशाल पासवान,किरण रवानी,सदाम अंसारी आदि ने गिरफ्तारी दिया.

Spread the love