भारत-नेपाल जल, स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करेंगे, एमओयू पर किए हस्ताक्षर

INTERNATIONAL
Ashutosh Jha

काठमांडू : भारत और नेपाल के बीच सोमवार को जल, स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन (WASH) क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करने के लिए MoU पर हस्ताक्षर किये गये। नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में यह MOU दोनों देशों के बीच जल संरक्षण, स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन में तकनीकी सहयोग, अनुभवों के आदान-प्रदान और संयुक्त प्रयासों को बढ़ावा देगा। भारत के जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन जैसी पहलों के अनुभवों को साझा करते हुए समुदाय-आधारित समाधान विकसित किए जाएंगे, जिससे जल एवं स्वच्छता से जुड़ी चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर नेपाल सरकार के जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव, नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव, भारत में नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार की सचिव देबश्री मुखर्जी, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव अशोक कुमार मीणा, और दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। भारत और नेपाल के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों को देखते हुए, यह साझेदारी दोनों देशों के नागरिकों के जीवन को और अधिक सहज, स्वस्थ और समृद्ध बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।