Eksandesh Desk
पुटकी : पीबी एरिया क्षेत्र के 5/7 पीट साऊथ वलिहारी कोलियरी प्रांगण में कोल इंडिया एससी /एस टी एम्पलाईज एसोसिएशन (सिस्टा) के बैनर तले भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर के 134 वॉ जयंती समारोह का भब्य आयोजन किया गया इसका अध्यक्षता सिस्टा के संस्थापक आर एस राम की उपस्थित में किया गया सर्व प्रथम बाबा साहब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर के प्रतिमा पर
गंयमान्य लोगो के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ के साथ सभी लोगो ने बारी बारी पुष्पजली अर्पित कर नमन किया वहीं बक्ताओ द्वारा बाबा साहेब की जीवनी पर नई पीढ़ी के युवाओ को अमल कर आगे बढ़ने के साथ देश को बिकसित कर आगे बढ़ने मौके पर संजय दास,राम विलास राम,अशोक सिन्हा,प्रमोद साव,अवधेश पासवान,रवींन्द्र बर्मा,चन्द्रदेव यादव,डॉ प्रमोद कुमार ,राज कुमार कनोजिया,राम श्रयप्रसाद ,रमेश कुमार,,राम देव महतो,लखी देवी,अमरजीत रजवार,सुभाष चंद्रा आदि श्रमिक संगठन : एटक, जनता मजदूर संघ, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर युनियन, बिहार कोलियरी कामगार युनियन, धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ, राष्ट्रीय जनता कामगार संघ, सभी संगठनो के सम्मानित प्रतिनिधि गण एवं श्रमिक साथियों का कार्यक्रम हेतु भरपुर सहयोग एवं समर्थन के लिए पुटकी बलिहारी क्षेत्र सिस्टा परिवार की ओर से सराहनीय सहयोग रहाl कार्यक्रम के अंत में कश्मीर के आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा कर श्रद्धांजलि दिया गया।