Ashutosh Jha
काठमांडू : उप प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल ने बताया कि एक प्रावधान है जिसके तहत भारत से नेपाल आने वाले लोगों को पांच हजार अमेरिकी डॉलर के बराबर की राशि लाने की अनुमति है। शुक्रवार को सिंह दरबार में आयोजित प्रतिनिधि सभा की वित्त समिति की बैठक में पौडेल ने बताया कि भारत से पांच हजार अमेरिकी डॉलर के बराबर की मुद्रा को सीमा शुल्क पर घोषित किए बिना आयात करने की व्यवस्था की गई है। इसी तरह, यदि कोई अधिक राशि लाना चाहता है, तो वह सीमा शुल्क पर घोषित करके छह लाख तक की भारतीय मुद्रा ला सकता है।
इसी तरह उन्होंने बताया कि नेपाल आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए एक निश्चित सीमा तक क्यूआर और कार्ड के माध्यम से भुगतान स्वीकार करने का प्रावधान है। वित्त मंत्री पौडेल ने बताया कि नेपाल में भारतीय पांच सौ रुपये लाते समय भारतीय पांच सौ रुपये के नोट स्वीकार नहीं किए जाते क्योंकि बाद में भारत उन्हें वापस नहीं लेता। उन्होंने बताया कि कस्टम नाके से वाहन के प्रवेश करने के बाद जगह-जगह जांच से बचने के लिए व्यवस्था की गई है। बैंकिंग और वित्तीय संस्थान विधेयक में संशोधन का प्रस्ताव करने वाले सदस्यों के साथ चर्चा के दौरान पौडेल ने कहा कि सरकार बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में देखी गई समस्याओं को हल करने के लिए एक कानून बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने उल्लेख किया कि चूंकि करों का भुगतान करके व्यक्तियों द्वारा जमा किए गए काले धन को वैध बनाने का प्रस्ताव बहुत गंभीर है, इसलिए इस तरह की चर्चा नेपाल के ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने को और जटिल बना सकती है।