भारत सरकार की वित्तीय सहायता से निर्मित डिडिंग बेसिक स्कूल के विद्यालय भवन का उद्घाटन

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : चिचिला ग्रामीण नगरपालिका–3, संखुवासभा, कोशी प्रांत स्थित डिडिंग बेसिक स्कूल के विद्यालय भवन का गुरुवार को संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया। यह भवन भारत सरकार की वित्तीय सहायता से निर्मित किया गया है। उद्घाटन वशिष्ठ नंदन, प्रथम सचिव, भारतीय राजदूतावास, काठमांडू तथा पासंग नुर्बु शेर्पा, अध्यक्ष, चिचिला ग्रामीण नगरपालिका द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विद्यालय भवन एवं उससे संबद्ध सुविधाओं का निर्माण उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना (HICDP) के अंतर्गत किया गया, जिसे चिचिला ग्रामीण नगरपालिका, संखुवासभा के माध्यम से कार्यान्वित किया गया।

श्री डिडिंग बेसिक स्कूल की स्थापना वर्ष 1962 में संखुवासभा जिले में की गई थी। इस विद्यालय में प्रारंभिक बाल विकास (ईसीडी) से लेकर कक्षा 5 तक की कक्षाएं संचालित होती हैं। चिचिला ग्रामीण नगरपालिका के अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन तथा अन्य हितधारकों ने भारत सरकार द्वारा प्रदान की जा रही विकास सहायता की सराहना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नया आधारभूत ढांचा शिक्षण के लिए बेहतर वातावरण प्रदान करेगा और क्षेत्र में शिक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ करेगा। घनिष्ठ पड़ोसी देशों के रूप में भारत और नेपाल व्यापक एवं बहु-क्षेत्रीय सहयोग में संलग्न हैं। HICDP परियोजनाओं का कार्यान्वयन नेपाल सरकार के विकासात्मक प्रयासों को सुदृढ़ करने के प्रति भारत सरकार के निरंतर समर्थन को दर्शाता है, साथ ही यह प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर आधारभूत ढांचे को भी सशक्त करता है।

Spread the love