Eksandeshlive Desk
बोकारो: राष्ट्रीय ललित कला अकादमी नई दिल्ली ने भारतीय कलाकारों की असाधारण रचनात्मकता और नवोन्मेष का जश्न मनाते हुए 64वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 5 अगस्त को किया गया । राष्ट्रीय ललित कला अकादमी का इस वर्ष 70 साल पूरा हुआ।
इस प्रतिष्ठित मंच ने समकालीन, आधुनिक, लोक और आदिवासी कला की एक समृद्ध श्रृंखला प्रदर्शित की, जो हमारे राष्ट्र के विविध सांस्कृतिक ताने-बाने को दर्शाती है। इस कार्यक्रम में लगभग 6000 कलाकारों ने आवेदन किया था जिसमें 286 कलाकारों चित्र को प्रदर्शनी के लिए आमंत्रित किया गया और 20 कलाकारों को राष्ट्रीय ललित कला अकादमी के द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्रदान करने के लिए मुख्य अतिथि मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार) और भारतीय कला के इस प्रेरक उत्सव का नेतृत्व करने के लिए विवेक अग्रवाल, सचिव संस्कृति, अमिता प्रसाद सरभाई, अतिरिक्त सचिव संस्कृति और डॉ. नंद लाल ठाकुर, उपाध्यक्ष ललित कला अकादमी, नई दिल्ली उपस्थित थे। सरोज मिश्रा को बोकारो के कलाकारों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी । सरोज मिश्रा श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के कला शिक्षक रहते हुए झारखंड की कला संस्कृति को अपने चित्रों में रखने की प्रयास में निरंतर अभ्यास करते हुए देखे जाते हैं।