भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने विश्व हिंदी दिवस पर किया कार्यक्रम का आयोजन

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : भारतीय महावाणिज्य दूतावास, बीरगंज द्वारा विश्व हिंदी दिवस-2026 के अवसर पर 11 जनवरी को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्रों के लिए भाषण और कविता प्रतियोगिता आयोजित किया गया, साथ ही शारदा कला केंद्र, रक्सौल द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर, भारतीय महावाणिज्य दूत देवी सहाय मीना ने हिंदी भाषा की विश्व पटल पर व्यापकता और भारत एवं नेपाल के बीच सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी पढ़ा, जिसमें हिंदी भाषा और संस्कृति को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया था।

कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने भारत और नेपाल के युगों युगों पुराने धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक सम्बन्धों की महत्वता विषय पर आयोजित भाषण और स्वरचित कविता प्रतियोगिताओं में जोश के साथ हिस्सा लिया, और अपनी भाषाई कौशलता और रचनात्मकता से अतिथियों को प्रभावित किया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को महावाणिज्य दूत देवी सहाय मीना ने उनकी प्रभावी प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया। यह कार्यक्रम एक भव्य सफलता थी, जिसमें भारतीय महावाणिज्य दूतावास, बीरगंज ने क्षेत्र में हिंदी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को पुनः व्यक्त किया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्राें के गणमान्य अतिथियाें की प्रभावशाली उपस्थिति रही जिसमें शैक्षणिक संस्थाएं, उद्याेग एवं वाणिज्य क्षेत्र के प्रतिनिधि, भारत-नेपाल मैत्री संघ और अन्य हिन्दी प्रेमी शामिल हैं।

Spread the love