भारतीय राजदूत क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम संस्करण का शुभारंभ

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास ने शनिवार को त्रिभुवन विश्वविद्यालय क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय राजदूत क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम संस्करण का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास के राजदूत, नेपाल के विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (दक्षिण एशिया) और नेपाल में ब्रिटेन के राजदूत द्वारा किया गया।

छह टीमें – भारतीय राजदूतावास नेपाल, नेपाल विदेश मंत्रालय, ब्रिटेन राजदूतावास नेपाल, नेपाल पत्रकार महासंघ, कॉर्पोरेट्स और भारतीय प्रवासी, इस मैत्रीपूर्ण खेल आयोजन के चार दिनों में प्रतिस्पर्धा करेंगी। उद्घाटन मैच भारतीय राजदूतावास नेपाल बनाम विदेश मंत्रालय नेपाल के बीच होगा।