Ashutosh Jha
काठमांडू: काठमांडू 77वीं भारतीय सेना दिवस के अवसर पर काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास के रक्षा विंग
ने एक भोज का आयोजन किया।
भारतीय सेना दिवस 15 जनवरी 1949 को लेफ्टिनेंट जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) केएम करिअप्पा को भारतीय सेना का पहला भारतीय कमांडर-इन चीफ नियुक्त किए जाने की मान्यता का जश्न मनाता है। जनरल अशोक राज सिगडेल, नेपाली सेना के सेनाध्यक्ष और भारतीय सेना के मानद जनरल ने इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया। इस कार्यक्रम में नेपाल के पूर्व सेना प्रमुख, सेवारत और सेवानिवृत्त सेना अधिकारी, राजनयिक समुदाय के अधिकारी, नेपाल सरकार के अधिकारी और प्रेस कोर भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने भारतीय सेना और नेपाली सेना के बीच अमिट बंधन को याद किया जो दोनों देशों के बीच रिश्तेदारी की अचूक कड़ी है। भारतीय सेना में गोरखा सैनिकों की निस्वार्थ सेवा और बलिदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने नेपाल में रहने वाले भारतीय सेना के पेंशनभोगियों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए भारत की प्रतिबद्धता को पवित्र और चिर स्थायी बताया। जनरल अशोक राज सिगडेल ने 77वें भारतीय सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष और नेपाली सेना के मानद जनरल जनरल उपेंद्र द्विवेदी और समस्त भारतीय सेना बिरादरी को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने दोनों सेनाओं के बीच घनिष्ठ संबंधों पर प्रकाश डाला और नेपाली सेना को विशेष कौशल विकास में भारतीय सेना द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना की। जनरल अशोक राज सिगडेल ने वीर सैनिकों की वीरता की भी सराहना की और भारतीय सेना के गोरखा सैनिकों को इस मौके पर सम्मानित किया।