भारतीय राजदूतावास ने नेपाल के विभिन्न मठों में किया प्रार्थना समारोह आयोजन

360° Ek Sandesh Live

आशुतोष झा

काठमांडू: आषाढ़ पूर्णिमा के पावन अवसर पर, नेपाल स्थित भारतीय राजदूतावास ने नेपाल के विभिन्न मठों से थेरवाद, महायान और वज्रयान परंपराओं के भिक्षुओं और प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए एक प्रार्थना समारोह का आयोजन किया। पवित्र मंत्रों और प्रार्थनाओं ने सारनाथ में भगवान बुद्ध के पहले उपदेश का सम्मान किया, जो भारत और नेपाल के बीच गहरे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों पर प्रकाश डालता है।

Spread the love