भारतीय रेल द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा 02 अक्टूबर तक

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

धनबाद: स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत , भारतीय रेल द्वारा आयोजित “ स्वच्छता पखवाड़ा(दिनांक 17/09/2024 से दिनांक 02/10/2024 ) के चौदहवें दिन , धनबाद मंडल के सभी कार्यालयों, संस्थागत भवनों, रेलवे स्कूलों, रेलवे ट्रैकों और स्टेशनों, ट्रेन जल निकायों (नदियों, झीलों, तालाबों, नालों) और रेलवे परिसरों(धनबाद में पंपू तालाब) में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया| इस अभियान में, स्वच्छता ही सेवा -2024 थीम के बैनर तले, सभी रेल कर्मचारियों के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया, और रेलवे परिसरों की सफाई हेतु श्रमदान किया |

इस श्रमदान अभियान में, पम्पू तालाब, धनबाद की भी सफाई की गयी | इसके अतिरिक्त धनबाद मंडल के सभी 150 स्टेशनों, रेलवे स्कूलों एवं विभिन्न रेल परिसरों में कर्मचारियों ने स्वच्छता को स्वभाव एवं संस्कार में शामिल करने की “स्वच्छता शपथ” भी ली| इस कार्यक्रम में, सर्वप्रथम विभिन्न रेलवे परिसरों के आसपास, आम तौर पर उपेक्षित कचरे एवं दूषण से भरे जगहों को “ ब्लैक स्पॉट” के रूप में चुना गया और उन स्थानों को “स्वच्छता लक्षित इकाई” के रूप में नामित किया गया तथा इन कठिन एवं गंदे स्थानों की समयबद्ध सफाई की गयी | धनबाद मंडल में ऐसे  58 “ब्लैक स्पॉट्स” को चुना गया और उनकी सफाई की गयी | इन कार्यक्रमों के संबद्ध कुछ तस्वीरें निम्नवत हैं|

Spread the love