रतलाम, तिरुचिरापल्ली और मदुरै मंडल 96 प्रतिशत से अधिक समयपालन के साथ अग्रणी
Eksandeshlive Desk
नई दिल्ली : भारतीय रेल यात्रियों को समय पर सेवाएं सुनिश्चित करने और परिचालन दक्षता बढ़ाने पर निरंतर ध्यान केंद्रित कर रही है। 8 से 14 दिसंबर की अवधि के दौरान देशभर में ट्रेनों का समग्र समयपालन 80 प्रतिशत रहा, जो रेल मंडलों द्वारा समय-सारिणी बनाए रखने के सतत प्रयासों को दर्शाता है।
इस अवधि में 37 मंडलों ने 80 प्रतिशत से अधिक समयपालन, 22 मंडलों ने 90 प्रतिशत से अधिक, जबकि 10 मंडलों ने 95 प्रतिशत से भी अधिक समयपालन दर्ज किया। शीर्ष प्रदर्शन करने वाले मंडलों में रतलाम मंडल (पश्चिम रेलवे) ने 98.5 प्रतिशत का उत्कृष्ट समयपालन दर्ज किया। इसके बाद तिरुचिरापल्ली मंडल (दक्षिण रेलवे) 97.5 प्रतिशत और मदुरै मंडल (दक्षिण रेलवे) 96.7 प्रतिशत समयपालन के साथ अग्रणी रहे। इस बेहतर दक्षता के परिणामस्वरूप ट्रेन संचालन अधिक सुचारु हुआ है, जिससे यात्रियों के साथ-साथ माल परिवहन सेवाओं को भी लाभ मिला है।
