जलडेगा के टिनगिना में रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम के बीच इंद मेला हुआ संपन्न
Amit Ranjan
जलडेगा: प्रखंड के टिनगिना में बीती रात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पारंपरिक ईद मेला संपन्न हुए उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का, नागालैंड पूर्व मंत्री के पुत्र सैगलो वाईएम, थाना प्रभारी जलडेगा हीरालाल महतो के द्वारा रिबन काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में झारखंड के कई मशहूर कलाकार मौजूद रहे। जहां पर भक्ति वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की इसके बाद एक से बढ़कर एक कई नागपुरी गीतों की प्रस्तुति करते हुए उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अपने संबोधन में संदेश एक्का ने कहा की भाषा संस्कृति एवं सभ्यता को बचाने के लिए इंद मेला अनूठी पहल साबित हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि झारखंड की बोली में गीत और चाल में नृत्य है ,और यहां के लोग गीत संगीत के प्रति हमेशा अपनी लगाव बनाकर रखे हैं। इस प्रकार के आयोजन से सभ्यता संस्कृति का संरक्षण होता है। यह मेला का आयोजन भगवान इंद्र की पूजा के लिए होती है और इसका उद्देश्य क्षेत्र में अच्छी फसल हुई है इसके लिए ईश्वर को धन्यवाद देने के लिए कार्यक्रम किए जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को आगे आकर अपनी भाषा संस्कृति को बचाते हुए समाज में फैली अंधविश्वास को दूर करने की आवश्यकता है। मौके पर थाना प्रभारी ने सभी लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से मेले का आनंद उठाने की बात कही साथियों कहा कि कोई व्यक्ति अगर गलत कार्य करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष जागेश्वर नाग ,सचिव शिवपाल बड़ाईक, कोषाध्यक्ष पुसा साय, समिति के सदस्य अमित,भूषण, चंदशेखर, मनक,अनुज नाग, के अलावा मो वेश,रवि कुमार मांझी, उज्ज्वल कुल्लु, रसाल ख़लखो आदि उपस्थित थे।