भावी शिक्षकों में नैतिक मूल्यों का विकास ही शिक्षा का असली उद्देश्य: मनरखन महतो

360° Ek Sandesh Live

Reporting by Muatffa

मेसरा : बीआईटी मोड़ केदल स्थित मनरखन महतो बीएड कॉलेज में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ‘स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम’ का गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान पूरा परिसर नए विद्यार्थियों के उत्साह और आत्मीयता से सराबोर रहा।
“संस्थान की सुविधाओं से रूबरू हुए छात्र”
इंडक्शन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य नवागंतुक विद्यार्थियों को कॉलेज के शैक्षिक वातावरण,अनुशासन और नियमों से परिचित कराना था। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को कॉलेज परिसर का भ्रमण कराया गया। उन्होंने आधुनिक लाइब्रेरी,कंप्यूटर लैब,भौतिक-गणित एवं जीव विज्ञान प्रयोगशालाओं के साथ-साथ खेल सुविधाओं का अवलोकन किया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों के भीतर संस्थान के प्रति अपनत्व और आत्मविश्वास जगाना रहा।
अनुशासन और लक्ष्य पर जोर
समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मनरखन महतो ने कहा, “शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान का उत्तरदायित्व केवल डिग्री बांटना नहीं, बल्कि समाज को ऐसे शिक्षक देना है जो नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारी से ओतप्रोत हों।” उन्होंने छात्रों को कठिन परिश्रम और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने का मंत्र दिया।
निदेशक मनोज महतो ने कहा कि इंडक्शन प्रोग्राम नए विद्यार्थियों के लिए एक सशक्त मंच है,जो उनके अकादमिक जीवन की दिशा तय करता है। उन्होंने छात्रों से सकारात्मक सोच के साथ नियमित अध्ययन की अपील की। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ. दूधेश्वर महतो, ट्रस्टी वीरेंद्रनाथ ओहदार,खुशबू सिंह,कृति काजल,प्रबंधक मुकेश कुमार,प्रशासिका मीना कुमारी,पूनम कुमारी सहित कॉलेज के सभी व्याख्याता एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread the love