Nutan
भंडरा/लोहरदगा: झारखंड स्टेट आजीविका मिशन प्रमोशन सोसायटी द्वारा सोमवार को भंडरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम धांनामुजी में भंडारा आजीविका महिला संकुल स्तरीय वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोहरदगा जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी भगत ने दीप प्रज्वलित करके शुरुआत की । मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जीप अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार मिले एवं जुड़ने के लिए प्रेरित करना और अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए कैसे प्रेरणा की आवश्यकता होती है इसके बारे जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीपीएल अभिलाषा देवी, क्लस्टर कोर्डिनेटर शीशरि, प्रखंड बी सूत्र जुगल भगत, भंडरा संकुल अध्यक्ष संगीता उरांव, मीना उरांव, सुमन भगत, परमेशवरी देवी, सुकरमनी उरांव, बीना देवी, शकुन्तला समेत सभी प्रखंड स्तरीय संकुल की दीदीयां उपस्थित थे।