बहावलपुरी पंजाबी समाज के सदस्यों ने किया योगाभ्यास

Education States

Eksandeshlive Desk
रांची : बहावलपुरी पंजाबी समाज एवं बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति के सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग अभ्यास किया। इसी के साथ बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा 18 जून से चल रहे चार दिवसीय योगा कैंप का आज समापन हो गया। कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरु नानक भवन में आयोजित इस योगा कैंप में समाज एवं शहर की प्रख्यात योग प्रशिक्षिका चांद नागपाल ने उपस्थित लोगों को प्राणायाम, कपालभांति, भ्रामरी प्रणाम, अनुलोम-विलोम, बालासन, ताड़ासन, भुजंगासन, धनुरासन, नटराजासन तथा वीरभद्रासन जैसी योग क्रियाओं तथा सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया।
चांद नागपाल ने योग को लाइफ स्टाइल का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। यह मन और शरीर की एकता, विचार और क्रिया, संयम और पूर्णता, मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य, स्वास्थ्य और कल्याण का एक समग्र मार्ग है।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष ललित किंगर द्वारा चांद नागपाल को उनके सहयोग के लिए पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया.
योगा कैंप में ललित किंगर, कवलजीत मिढ़ा, मोहन खीरबाट, सुरजीत मुंजाल, जितेंद्र मुंजाल, वासुदेव मनुजा, अशोक काठपाल, ज्योति मिढ़ा, पिंकी तलेजा, ज्योति मुंजाल, रेखा मुंजाल, इंदु पपनेजा, किरण गेरा, पुष्पा पपनेजा, किरण अरोड़ा, नीलू मनुजा, सोनिया गिरधर, सविता मुंजाल, सोनिया मुंजाल, अनु दीवान, बिंदर काठपाल, पुष्पा खीरबाट एवं रश्मि अरोड़ा समेत अन्य शामिल हुए।

Spread the love