भीड़ की पिटाई से मारे गए हरिओम बाल्मीकि के परिजनों से मिले राहुल गांधी, मदद का दिया भरोसा

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भीड़ की पिटाई के दौरान मारे गए हरिओम बाल्मीकि के पीड़ितों से शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी ने मुलाकात की। राहुल ने पीड़ित परिजनों से बात की और उनका दुख-दर्द सुनने के बाद अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। राहुल गांधी ने मृतक के परिजनों को कांग्रेस पार्टी की तरफ से हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। घटना को कांग्रेस पार्टी ने गंभीरता से लिया। शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी मृतक हरिओम बाल्मीकि के पिता व भाई व अन्य परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे। गांधी ने पीड़ित परिवार के लोगों को मदद का भरोसा दिया। राहुल गांधी ने कहा कि परिवार को न्याय मिलना चाहिए और हत्यारोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। फतेहपुर के रहने वाले 38 साल के दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की विगत 2 अक्टूबर 2025 को रायबरेली जनपद में चोर समझ कर भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। युवक का शव रायबरेली जनपद के थाना हरचंदपुर के ईश्वरदास पुर रेलवे हाल्ट के पास मिला था। इसके बाद उसकी पिटाई का वीडियो वायरल हुआ।

सरकार के लोगों ने दबाव डालकर उनसे वीडियो रिकॉर्ड करवाया : इस संबंध में अभियोग पंजीकृत करके 12 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर चुकी है। मृतक के भाई शिवम ने एक कथित वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि हम प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्‍ट हैं। राहुल गांधी यहां राजनीति करने ना आएं। इससे पहले हरिओम के परिजनों ने राहुल गांधी से मिलने से इनकार किया था। वहीं, कांग्रेस ने इसे भाजपा की दबाव बनाने की साजिश करार दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि पीडि़तों के साथ अपराधियों की तरह व्यवहार किया जा रहा है। हम सरकार से पीडि़तों को न्याय और अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग करते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की हत्या, उत्पीड़न और बलात्कार किया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि हरिओम के परिवार वालों ने बताया कि सरकार के लोगों ने दबाव डालकर उनसे वीडियो रिकॉर्ड करवाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बीते शनिवार को हरिओम वाल्मीकि की पत्नी संगीता और बेटी अनन्याव अन्य परिजनों से मुलाकात कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के साथ रायबरेली की ऊंचाहार विधानसभा से विधायक मनोज पांडेय भी थे। जिला प्रशासन पहले ही हरिओम के भाई व बहन को सरकारी नौकरी दे चुकी है। बहन कुसुम को स्टाफ नर्स और भाई शिवम को समाज कल्याण विभाग के स्कूल में नौकरी दी गई है।

Spread the love