Eksandeshlive Desk
रांची : नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की सहायक कंपनी एनबीएसएल ने भीम भुगतान ऐप पर नया ‘यूपीआई सर्कल फुल डेलीगेशन’ फीचर शुरू किया है। इसके तहत उपयोगकर्ता अपने भरोसेमंद संपर्कों को पंद्रह हज़ार रुपये तक के मासिक भुगतान की अनुमति दे सकते हैं। यह सुविधा परिवारों, आश्रितों और कर्मचारियों के बीच साझा वित्तीय प्रबंधन को आसान बनाती है।
प्राथमिक उपयोगकर्ता खर्च सीमा और वैधता अवधि तय कर सकेंगे, जबकि सभी लेनदेन पर पूरा नियंत्रण और पारदर्शिता बनी रहेगी। एनबीएसएल की प्रबंध निदेशक ललिता नटराज ने कहा कि यह फीचर भारतीय परिवारों और व्यवसायों की भरोसे पर आधारित व्यवस्था को डिजिटल रूप में और सशक्त करेगा। नया फीचर अब भीम भुगतान ऐप के नवीन संस्करण पर उपलब्ध है, जिसमें खर्च विभाजन, परिवार मोड और नया उपयोगकर्ता इंटरफेस जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं।
