जल नल योजना हुआ बेकार; पानी के लिए हाहाकार, जनता है लाचार
अशोक अनन्त
हंटरगंज (चतरा): प्रखण्ड मे केन्द्रीय योजनान्तर्गत संचालित जल नल योजना के तहत हर घर ग्रामीण जलापूर्ति योजना इन दिनों भीषण गर्मी मे बेकार साबित हो रहा है। इस योजना के तहत कार्य कर रहे संविदा कर्मी ने पूर्ण रूप से कार्य को पुरा नही किया है। जिससे विभिन्न क्षेत्रों मे अभी भी जलापूर्ति शुरू नही की गई है। वहीं जहां इसकी शुरुआत की गई है तो वहाँ पाइप लिकिज रहने के कारण पानी सड़क पर बर्बाद हो रहा है तो कहीं नल ठिक नही रहने के कारण डायरेक्ट बह रहा है।
इस योजना से सबंधित सभी क्षेत्रों मे लोग इससे पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं है क्यों की अभी तक कई ऐसे घर हैं जहां तक कनेक्शन नहीं पहूँच पाया है और अगर कनेक्शन है भी तो उसमें पानी नहीं आता। लोगों का कहना है की इसे लेकर कई बार विभाग को इसकी सूचना व लिखित शिकायत की गई है पर इसपर कोई कुछ बोलने या सुनने को तैयार नहीं। ऐसे मे गरीबों को पेेयजल सुविधा पहुँचाने को लेकर संचालित केन्द्र की महत्वाकांक्षी जल नल योजना नाकाम साबित हो रहा है। जहां एक ओर अंधाधुंध नदी से बालु उठाव और भिषण गर्मी के कारण जलस्तर निचे चला गया है, वन क्षेत्रों मे पानी के बिना जीवन जन्तु मर रहे हैं वहीं पेयजल के लिए लोगों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड रहा है। ऐसे मे यह योजना आम जनों के लिए वरदान साबित हो सकता था जो फिलहाल निमित्त मात्र अभिशाप बनकर रह गया है।