भीषण सड़क दुर्घटना मे एक व्यक्ति की मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh desk

बोकारो : बोकारो के जरीडीह थाना अंतर्गत बहादुर पुर के बारू गांव के निकट एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी है जहां एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो पलट जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान शंकर महतो के रुप में हुई है।मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शंकर महतो जैनामोड़ से अपने गांव कसमार के खैराचातर जा रहे थे, इसी क्रम में तेज गति से आ रही अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण ऑटो पलट जाने से चालक शंकर महतो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंच चालक को सदर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दी। परिजनो का कहना है कि शंकर महतो की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। हम सरकार से मांग करते हैं कि जो भी उचित मुआवजा हो मृतक के परिवार को दिया जाय। वही पुलिस अधिकारी ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है