भीषण सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत, 15 घायल 

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग : बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर सुबह करीब 5 बजे कोलकाता से पटना जा रही एक सवारी बस (वैशाली बस)  दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगोंं नेेे अस्पताल में दम तोड दिया। इस  दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से  घायल हुए है जिसमें कुछ गंभीर घायल को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है वहीं कुछ घायलों का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है । बताते चले की हजारीबाग के बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत गोरहर थाना में भीषण सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। सभी घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है तथाा कुछ मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है जबकि  कुछ मरीज का इलाज हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। घटना गुरुवार सुबह 5 बजे के आसपास का बताया जा रहा है । घटना के बाद जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानिय लोगो की मदद से राहत  व बचाव  का कार्य शुरू किया तथा घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल भेजा गया। प्रारंभिक समय में मौत का आंकड़ा चार बताया गया पर  बाद में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन सरयू प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि चार की मौत घटनास्थल पर हुई थी तथा  एक की मौत बरकट्ठा से हजारीबाग लाने के दौरान रास्ते में हो गई जबकि एक मरीज की मौत हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल  अस्पताल में हुई है । उन्होने कहा की एक  मरीज का पैर काफी अधिक चोटिल हो गया था तथा  उसे बचाने के लिए पैर काटना पड़ा। उन्होनेा कहाा की अस्पताल में सभी मरीज की स्थिति सामान्य हो रही है तथाा डॉक्टरों की टीम मरीजों पर विशेष नजर बनाए हुए हैं।

छ: लेन की बनने वाली सड़क जो पिछ्ल  वर्ष से ही कार्य करने वाली कंपनी के द्वारा पुरे सड़क को खोदकर बडे बडे गड्ढे  छोड दिया गया है। सड़क वन वे है और सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान कंपनी ने सड़क काटकर छोड़ दिया गया है तथा थाना से महज 200 मीटर दूर बरकट्ठा रोड पर बस अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में पलट गई। वैशाली बस W B 76 A 1548 कलकत्ता से बिहार के पटना जा रही थी। घायलों को निकालने में पूर्व विधायक जानकी यादव व उनकी टीम भी पहुंची और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था कराई गई है। मौके पर बरकट्ठा  सीओ, पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे । हजारीबाग उपायक्त  ने घटना के बाद दुख प्रकट करते हुए  कहा की  घायलों का समुचित इलाज हो यह पहली प्राथमिकता है जबकि  मृतको के  परिजनों से संपर्क किया जा रहा है ताकि जानकारी दी जा सके। खबर लिखे जाने के दौरान फीर एक मनहूस खबर आई की आज ही संध्या चार बजे उसी गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर एक और दुुर्घटना हुई जिसमे दो बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सवाल यह है की आखिर रोज हो रहे मौत का जिम्मेदार कौन है और जिला प्रशासन आखिर क्यों कोई कार्रवाई नही कर रही है।

Spread the love