Eksandesh Desk
लातेहारः जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत डिग्री कॉलेज के पास में बुधवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुआ है यहां पर एक बाइक और बोलेरो के बीच में सीधी टक्कर हो गया है जिसमें तीन युवकों की मौत हो गया तीनों युवक बाइक पर सवार थे।
दरअसल में मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत लातेहार-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग पर स्थित डिग्री कॉलेज के पास एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आ रहे थे। वहीं सामने से एक तेज रफ्तार बोलेरो भी आ रहा था इसी दौरान दोनों में सीधी टक्कर हुआ है दुर्घटना के बाद बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गया था हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से युवकों को अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हालांकि घटना में मृत युवकों की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई है। पुलिस के द्वारा युवकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है दुर्घटना इतना भीषण था कि युवकों के पैकेट में रखा हुआ मोबाइल भी चकनाचूर हो गया है इसके कारण से उनकी पहचान करने में काफी कठिनाई हो रहा है पुलिस अधिकारी रविंद्र महली ने बताया कि पुलिस युवकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
लातेहार जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किये जा रहे है। इसके बावजूद भी लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं कर रहे है बुधवार को दुर्घटना में जिन युवकों की मौत हुई है उनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहने हुये थे हेलमेट नहीं पहने रहने के कारण ही उनके सिर में गंभीर चोट आई और उनका घटनास्थल पर ही मौत हो गया है।