भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो गंभीर 

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandsh Desk

हजारीबाग:  जिले के मांडू में शनिवार को दिल दहलाने वाली घटना घटी है जहां सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दिल दहलाने वाली घटना मांडू पुलिस स्टेशन के समीप घटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में पिंटू कुमार, उनकी मां अरुण देवी और बहन सीमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिंटू के पिता द्वारीका मंडल और सीमा देवी के बेटे अरुण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है वहीं मृतको का शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है

मृतकों के परिजन ने बताया कि रामगढ़ जिले के पतरातु स्थित बलकुदरा गांव जा रहा थे, जहां उन्हें समधन के दशकर्म में शामिल होना था। पिंटू अहले सुबह अपने घर छोटकी सरिया, बगोदर से अपने पिता द्वारका मंडल और मां अरुण देवी को लेकर निकले थे और हजारीबाग के बभनवे आकर अपने बहन सीमा देवी और भागना अरुण कुमार को गाड़ी में लेकर पतरातु के लिए निकले थे इसी दौरान मांडू में सड़क घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।

दुर्घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है तथा अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कैसे कार ने अचानक से खड़े ट्रक में जाकर टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायलों को वाहन से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पाकर हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा है यह बेहद दुखद घटना है एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई ।उन्होंने कहा कि जब भी कोई लोग गाड़ी चलाते हैं तो वह यातायात नियम का पालन करें जिससे ऐसे में दुर्घटना से बचा जा सकता है।