भेलवा टुंगरी में काशीनाथ मेला सम्पन्न 

360° Ek Sandesh Live

सिल्ली: मंगलवार को सिल्ली प्रखंड अंतर्गत भेलवा टुंगरी मेला बड़े ही धूमधाम से संपन्न हो गया। इस मेले में खेल जगत से प्रेम रखने वाले लोगों का सम्मान एवं खेल प्रेमियों के उत्साह के लिए प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। मेले में मुख्य रूप से फुटबॉल, क्रिकेट, मुर्गा लड़ाई, पाता नाच, टुसू इत्यादि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। मेले में खेल कूद में हिस्सा बने विजेताओ एवं उपविजेताओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही स्वर्गीय काशीनाथ महतो के पुत्र एवं पुत्रवधू के द्वारा बेहतर टुसू प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत किया गया। मौके पर  पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में जयपाल सिंह, सुनील सिंह, समाजसेवी श्यामसुंदर महतो, जिला परिषद उपाध्यक्ष बिना देवी चौधरी, प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, उप प्रमुख आरती देवी, मोहम्मद फारूक समेत कई जनप्रतिनिधि मंच पर उपस्थित थे। मेले  में आसपास से काफी संख्या मे ग्रामीण पहुंचे और मेला का आनंद लिए।

Spread the love