Eksandeshlive Desk
विष्णुगढ़/हजारीबाग: प्रखंड के भेलवारा पंचायत स्थित डूमरसोंघा गांव में बिजली ट्रांसफर का उद्घाटन फीता काट कर मुखिया प्रतिनिधि गंगाधर महतो ने किया। उन्होंने बताया दस दिनों से खराब ट्रांसफार्मर के कारण ग्रामीण अंधेरे में जीने को मजबूर थे तथा बिजली नहीं मिलने के कारण घरेलू कामकाज से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक सब कुछ ठप हो गया था। समस्या से निजात दिलाने को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर नए ट्रांसफर की मांग की गई और विभाग ने संज्ञान लेते हुए 25 केवी का नया ट्रान्सफर उपलब्ध कराया। नया ट्रान्सफर मिलने से डूमरसोंघा गांव के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।मौके पर मनोज झारखंडी,जीबलाल मरांडी,तालो मरांडी,देवीलाल मरांडी,सुरेश बास्के, महावीर, दिनेश, धनेश्वर, सोनू कुमार समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।