Eksandesh Desk
रांची : राजकीय कृत मध्य विद्यालय जरिया (बेड़ो ) में भगवान महावीर आई हॉस्पिटल रांची की तरफ से स्थानीय ग्रामीणों के आंख जांच के लिए शिविर आयोजित किया गया। आंख जांच शिविर का उदघाटन डॉक्टर आर.एन. भगत पूर्व कुलपति हजारीबाग विश्व विद्यालय द्वारा किया गया।
अस्पताल की तरफ से जूही कुमारी,ममता कुमारी, दुबराज महतो एबम आंख अस्पताल के डायरेक्टर शिवानंद प्रसाद जी द्वारा विशेष सहयोग किया गया। जांच शिविर में कुल 60 ग्रामीणों की आंखों की जांच की गयी , एवम सभी लोंगो को मुफ्त में दवाई दी गई।
जांच में कुल 14 (चौदह)लोगों को आंखों की बीमारी एवम मोतियाबिंद पाया गया जिसे ऑपरेशन एवं बिशेष जांच हेतु भगवान महावीर आंख अस्पताल रांची बुलाया गया ताकि उनका मुफ्त इलाज एवं आंखों का ऑपरेशन किया जा सके। इस कार्यक्रम का आयोजन अभि. प्रमोद कुमार जायसवाल संस्थापक अखिल भारतीय मां शांति सेवा समिति के बैनर तले भगवान महावीर आई अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुखनाथ कुम्हार,ग्राम प्रधान पेरो उरांव,मुखिया जरिया पंचायत कुंवारी खालखो ,पंचायत सचिव बिशेसर उरांव पूर्व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रंजन अधिकारी, बुधनाथ उरांव एबम बहुत सारे ग्रामीण उपस्थित थे एबम उनका विशेष सहयोग रहा।सभी ने एक स्वर से इस तरह के कार्यक्रम की काफी प्रशंसा की। आगे भी इन ग्रामीण इलाकों में विशेष रूप से इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे। यह कार्यक्रम डॉ आर एन भगत पूर्व कुलपति के सहयोग से सम्पन्न हुआ।