Mustafa Ansari
रांची: राजधानी रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर नगर डूमरदगा स्थित शिव शक्ति मंदिर में जन्माष्टमी के बाद भगवान श्री कृष्ण की छठी का आयोजन बड़े ही उत्साह से किया गया। इस मौके पर मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। भगवान का भव्य श्रृंगार कर दूध,दही,मक्खन, शहद से अभिषेक किया गया। महोत्सव में भाग लेने के लिए आस-पास के अलावा दूरदराज से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में एकत्र हुए।
मौके पर मंदिर के महंत पंडित आचार्य शिवचरण मिश्रा ने सभी को छठी महोत्सव की शुभकामना दी। उन्होंने कहा माता यशोदा के घर जब बाल कृष्ण का जन्म हुआ तभी से खुशियां मनाई जा रही थीं। छठवें दिन माता यशोदा ने सब बृज गोपियों के साथ मिलकर छठी देवी की पूजा अर्चना कर छठी उत्सव मनाया। इस दौरान नंद के घर आनंद भयो,जय कन्हैया लाल की बृज में होरी आदि भजनों पर वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर महाभंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष अमित सिंह,कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र नंद कुमार, बीआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह,खादगड़ा टीओपी के भीम सिंह,हरविंदर सिंह,ओमकार,श्रीकांत,मुरलीधर सिंह,गोपाल मिश्रा,उदय झा,अनिल झा,गुलाब,गोपाल चंदेल,बबलू सिपाही,संजीव,चंदन,जेपी सिंह,सूरज,सतीश,संजय सिंह,शर्मा जी,दिवाकर और महेश चंद्र सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
